Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कारगिल चौक से अशोक राजपथ पर एलिवेटेड रोड बनेगा, 422 करोड़ मिले, हाईकोर्ट व डेंटल कॉलेज में 1429 पद सृजित https://ift.tt/2RE5XnJ

हमेशा जाम से जूझने वाली सड़क अशोक राजपथ में कारगिल चौक से एलिवेटेड रोड बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। कैबिनेट ने इसके लिए 422 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। कैबिनेट ने पटना उच्च न्यायालय में 28 पद, राजकीय दंत महाविद्यालय नालंदा में 322, पटना दंत महाविद्यालय में 215 पद, नर्सिंग कॉलेज के 812 सहित 1429 पदों की स्वीकृत दी। वहीं, सचिवालय स्पोर्ट्स को भी नया रूप मिलेगा।

तालिमी मरकज, किसान सलाहकार, विकास मित्र से लेकर रसोइया तक का मानदेय बढ़ा

रसोइया से लेकर तालीमी मरकज, किसान सलाहकार और विकास मित्र का मानदेय बढ़ा। वहीं मदरसा और संस्कृत शिक्षकों के मूल वेतनमान में 15 फीसदी की वृद्धि हुई। इन्हें 1 अक्टूबर 2020 से ईपीएफ का लाभ भी मिलेगा। तालीमी मरकज व किसान सलाहकार का मानदेय प्रतिमाह एक हजार और विकास मित्रों का 1200 रुपए बढ़ा। आंगनबाड़ी सेविका, मिनी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के देय राज्य भत्ते में क्रमशः 1150, 900, और 575 रुपए की वृद्धि हुई। रसोइयों का वेतन 150 रुपए बढ़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Elevated road will be built on Ashok Rajpath from Kargil Chowk, 422 crores received, 1429 posts created in High Court and Dental College


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iMywLr

Post a Comment

0 Comments