Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Carona se kaise bache


अगले 6 महिने हमें कैसे रहना होगा


भले ही लॉकडाउन समाप्त हो जाए मगर अब ये सावधानियां बरतना आवश्यक हैं।

1. मास्क

2. हेंड सेनेटाइज

3. सामाजिक दूरी

4. अति आवश्यक होने पर ही बाहर जाएंगे।

5. दाढी न बढायें।

6. कटिंग कराने सैलून न जाएं। शेव स्वयं करें या फिर नाई को घर बुलाया जाए। उसने मास्क पहना हो। उसके हाथ साफ करवाये। कंघी, कैंची, ब्लेड ,रूमाल आदि सब सामान हमारे होने चाहिए।

7. बेल्ट नहीं पहनो,अंगूठी ,कलाई घड़ी आदि न पहने। मोबाइल आपको समय बता ही देता है।

8. हाथ रूमाल का उपयोग नहीं करें। सेनेटाइजर और टिश्यू पेपर साथ रखें और जब जरूरी हो इस्तेमाल करें।

9. घर मे जूते पहनकर घर में प्रवेश न करें, उन्हें बाहर ही उतारें।

10. बाहर से घर आने पर बाहर ही हाथ और पैर धोकर ही घर में प्रवेश करें।

11. यदि आपको लगता है कि आप किसी संदिग्ध के संपर्क में आ गये हैं तो पूरा स्नान करें, भाप लें, गर्म काढ़ा पियें। लॉकडाउन हो या न हो अगले 6 से 12 महीने तक ये सावधानियां अति आवश्यक हैं। कृपया इस पोस्ट को अपने परिवार, मित्रों के साथ अधिक से अधिक शेपर

Post a Comment

0 Comments