Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना के 53 नए मरीज संख्या बढ़कर हुई 664, नए मरीजों में एक सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन https://ift.tt/3goWPOB

जिले में बुधवार को कोरोना के 53 नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों में सदर अस्पताल के एक लैब टेक्नीशियन भी शामिल हैं। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 664 हो चुकी है। लगातार कोरोना मरीज के बड़ी संख्या में मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है।

सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनन्दन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सभी की जांच सुनिश्चित करने की दिशा में तेजी से कम कर रही है। इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच संक्रमण से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार भी कर रही है। उन्होंने कहा कि संक्रमण का ग्राफ बहुत तेजी से फैल रहा है। लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। बुधवार को मिले नए मरीजों में किशनगंज शहरी क्षेत्र के नौ, दिघलबैंक के दो, कोचाधामन के 11, टेढ़ागाछ के चार, पोठिया के 10 एवं ठाकुरगंज प्रखंड के 17 लोग शामिल हैं।

अबतक 8037 लोगों का हुआ जांच

जिले में अबतक 8037 लोगो का जांच हुआ है। इनमें से 7785 लोगों का रिपोर्ट भी आ चुका है। जिले के 7148 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है।664 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमे से 396 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो चुकी है।सक्रिय मरीजों की संख्या 268 है। जबकि 302 लोगो का रिपोर्ट आना बांकी है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30c4ees

Post a Comment

0 Comments