Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

डुमरिया में दो बैंककर्मी सहित 7 नए मरीज, यूपी से लौटने पर दाेनाें थे हाेम क्वारेंटाइन https://ift.tt/2Xb1ufc

डुमरिया के ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना पैर पसारना शुरू कर दिया है। गुरुवार को पहली बार एक साथ सात काेरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से इलाकेे के लोग सहम गए हैं। इस खबर के बाद डुमरिया के सप्ताहिक हाट को बंद करा दिया गया है। यह खबर पूरे प्रखंड में आग की तरह फैल गई। क्योंकि एक साथ 7 पॉजिटिव का निकलना क्षेत्र के लिे शुभ संकेत नहीं है। हालांकि सात में से पांच डुमरिया प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में बने क्वारेंटाइन सेंटर में थे। दो भागाबांदी बैंक आफ इंडिया शाखा के पदाधिकारी हैं। वे लखनऊ (उत्तर प्रदेश) से आए थे। डुमरिया के ईचाडीह गांव में एक भाड़े के मकान में होम क्वारेंटाइन में थे।

वहीं दो महिला तमिलनाडु से लौटी थीं तथा तीन युवक आंध्र प्रदेश से आए थे। सभी का स्वाब सैंपल 23 जुलाई को लिया गया था। जांच के बाद सभी के संक्रमित मिलने से अधिकारी भी सकते में हैं। प्रशासन द्वारा साप्ताहिक बाजार को बंद करवा दिया गया। राहत की खबर यह है कि भागाबांदी बैंक ऑफ इंडिया केे बैंक कर्मी बैंक नहीं जा रहे थे। राज्य के बाहर से आने के बाद वे होम क्वारेंटाइन में थे। इसी दौरान उनका सैंपल लिया गया था। बैंक नहीं जाने की वजह से बैंक को सील नहीं किया गया। इसलिए बैंक में अन्य दिनों की तरह सामान्य कामकाज हुअा। हालांकि यदि इसी बीच बैंक कर्मी से उनके निवास स्थान पर कुछ लोग मिलेे थे। उनका काॅटैक्ट हिस्ट्री की तलाश की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7 new patients including two bankers in Dumariya, Hem Quarantine when returning from UP


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3feF3vX

Post a Comment

0 Comments