महलगांव पीडब्लूडी मार्ग पर रविवार को किशनपुर गांव के पास ट्रक ने कुरसेल गांव ससुराल जा रहे 45 वर्षीय मो. रहमतुल्लाह नामक व्यक्ति को कुचल दिया। इसके बाद मौके पर मौत हो गई। घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और प्रदर्शन करने लगे। घटना की सूचना महलगांव ओपी पुलिस को दी गई। विलंब से पहुंची महलगांव पुलिस और आक्रोशित प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक शुरु हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम को खदेड़ दिया और महलगांव थानाध्यक्ष सदानंद साह का सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल भी छीन लिया। इस दौरान उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी की। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन और एंबुलेंस को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। मामला बेकाबू होता देख महलगांव थानाध्यक्ष सदानंद साह, पुअनि प्रमोद प्रसाद, अनि रामप्रयाग महतो, वाहन चालक मो. मोबीन एवं जवानों ने भागकर किशनपुर गांव व खेत में छिपकर जान बचाई।
एसडीओ, डीएसपी व पूर्व सांसद के पहुंचने के बाद शांत हुए ग्रामीण
सूचना मिलते ही एसडीओ शैलेश कुमार दिवाकर, डीएसपी पुष्कर कुमार, पूर्व सांसद सरफराज आलम, जोकीहाट थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, पलासी, सिकटी, ताराबाडी तथा बैरगाछी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दुर्घटना के बाद महलगांव पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन डेढ़ घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जबकि घटनास्थल से थाने की दूरी महज करीब चार किलोमीटर होगी। समय रहते अगर पुलिस अधिकारी और एंबुलेंस पहुंच जाती तो जख्मी रहमतुल्लाह की जान बचाई जा सकती थी। काफी जद्दोजहद के बाद मामला शांत हुआ। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया। इसके बाद में अधिकारियों की पहल पर कुछ ग्रामीणों ने सर्विस रिवॉल्वर कुर्सेल गांव से बरामद की गई है।
शरारती तत्वों को चिह्नित कर पुलिस करेगी कार्रवाई
सड़क दुर्घटना के बाद सूचना मिलते हीं महलगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर रही थी। लेकिन भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया। इसी दौरान थानाध्यक्ष का सर्विस रिवॉल्वर छीन लिया। जिसे कुरसेल गांव से बरामद किया गया है। शरारती तत्वों की चिह्नित कर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33wAsDh
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box