Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

इंटर में एडमिशन के लिए आज 11 बजे जारी होगी पहली लिस्ट, पटना में कॉलेज में ऑनलाइन और स्कूलों में ऑफलाइन दाखिला https://ift.tt/3gCv3On

राज्य के इंटर स्कूल और कॉलेजों में दाखिले के लिए पहली लिस्ट शुक्रवार की सुबह 11 बजे जारी होगी। लिस्ट जारी होने के साथ ही दाखिला भी शुरू हो जाएगा। बिहार बोर्ड ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) सॉफ्टवेयर के जरिए लिस्ट जारी करेगा। छात्रों को एडमिशन के लिए इंटिमेशन लेटर दिया जाएगा, इसके बाद वे आवंटित संस्थानों में एडमिशन ले सकेंगे।

राज्य के 3564 शिक्षण संस्थानों के 17 लाख सीटों पर 12 अगस्त तक दाखिला लिया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि जिनका नाम प्रथम मेधा सूची में नहीं है वे 12 अगस्त तक नया विकल्प भर सकते हैं। इसमें छात्र नए कॉलेज या संकाय का चुनाव कर सकते हैं। न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकेंगे। स्कूलों में ऑफलाइन दाखिले के लिए काउंटर बढ़ाने का निर्देश पहले ही जारी किया जा चुका है।
कॉलेज आवंटन से असंतुष्ट स्टूडेंट्स कर सकेंगे स्लाइड अप का प्रयोग

साथ ही पहली लिस्ट में कॉलेज आवंटन से असंतुष्ट स्टूडेंट्स स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकेंगे। बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई स्टूडेंट्स उन्हें आवंटित किए जानेवाले कॉलेज या स्कूल से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरा कॉलेज या संकाय चुनना चाहते हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन उनके लिए आवश्यक है कि वे पहले उस संस्थान में एडमिशन ले लें जहां उनका चयन हुआ है।

अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। इंटर स्कूल व कॉलेजों में दाखिले के लिए 3 मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उसके बाद खाली बची सीटों पर स्पॉट एडमिशन के जरिए दाखिला लिया जाएगा। पटना के कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिला लिया जाएगा जबकि स्कूलों में ऑफलाइन दाखिला लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
First list will be released today for admission in Intermediate at 11 am, online and offline admission in colleges online in Patna


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31qniVE

Post a Comment

0 Comments