Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

13 तक मांगें नहीं पूरी हुईं तो 14 से एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे https://ift.tt/3fSheuk

एम्स के रेजिडेंट डाॅक्टर एसाेसिएशन ने साेमवार काे एम्स निदेशक काे ज्ञापन देकर अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी तीन मांगे 13 अगस्त तक पूरी नहीं की गईं ताे 14 अगस्त से सभी रेजिडेंट डाॅक्टर, इंटर्न अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। एसाेसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. विनय कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने एम्स में कार्यरत 21 सीनियर रेजिडेंट को विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में यहां प्रतिनियुक्त किया है। इसके चलते 21 डाक्टरों का सीनियर रेजिडेंसी का टेन्यूर अधूरा रह जाएगा। भविष्य में इसके चलते कई परेशानियों का सामना करना पर सकता है जबकि बिहार सरकार के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालय के सीनियर रेजिजेंट को उनका रेजिडेंसी पूरा करने की छूट दी गई है।
आरडीए की 3 अहम मांगें

  • बिहार सरकार के अन्य मेडिकल काॅलेजाें के सीनियर रेजिडेंट की तरह एम्स में कार्यरत सीनियर रेजिजेंट को भी रेजिडेंसी पूरा करने कि अनुमति दी जाए।
  • जिन 21 सीनियर रेजिडेंट की प्रतिनियुक्ति स्पेशलिष्ट मेडिकल अफसर के रूप में एम्स में किया गया है, उस नोटिस को अविलंब रद्द किया जाए।
  • बिहार सरकार ने कोरोना योद्धाओं के लिए जो इन्स्यूरेंश स्किम बिहार के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए लागू किया है, उसमें एम्स के रेजिडेंट और इनटर्न को भी शामिल किया जाए। बिहार सरकार ने कोरोना योद्धाओं के लिए जो भी प्रोत्साहन राशि या स्किम की घोषणा की उसमें एम्स के रेजिडेंट और इनटर्न को भी शामिल किया जाए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If the demands are not met by 13, then the AIIMS resident doctor will go on an indefinite strike from 14


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kBe8OW

Post a Comment

0 Comments