Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

1.75 करोड़ वसूलने को बीओबी ने फिर राजू की संपत्ति नीलाम की, ताकि सेल से आई रकम को एनपीए खाता का बैलेंस नील हो सके https://ift.tt/2G0XyrQ

सृजन मामले में सीबीआई कोर्ट में चार्जशीटेड भागलपुर में चर्चित बिजनेसमैन एनवी राजू की दो संपत्ति की बुधवार को दोबारा नीलामी हुई। ई-ऑक्शन खुलने की बुधवार को अंतिम तारीख थी। बैंक के वकील केशव झा ने बताया कि ई-ऑक्शन में किसने बिड दाखिल की, इसका खुलासा एक-दो दिन बाद ही संभव है। क्योंकि बिड खुलने की पूरी जानकारी मुख्यालय के पास रहती है। ब्रांच तक आने में देरी होती है।

इधर, व्यवसायी एनवी राजू ने बताया कि बगैर डीआरटी के आदेश से बैंक को संपत्ति नहीं बेचनी चाहिए। बता दें कि एनवी राजू ने खलीफाबाग स्थित कलिंगा सेल्स फर्म के नाम पर करीब 1.75 करोड़ रुपए लोन लिया था। सृजन में नाम आने के बाद एसआईटी के आदेश पर सीसी एकाउंट बैंक ने फ्रीज कर दिया था। जिससे कारोबार बंद कर राजू को शहर छोड़ना पड़ा। अब बैंक बकाये की वसूली के लिए मॉर्गेज में रखी राजू की संपत्ति जब्त कर नीलामी कर रहा है। ताकि सेल से आई रकम को एनपीए खाता का बैलेंस नील हो सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gy5EEE

Post a Comment

0 Comments