Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पाेस्ट काेविड मरीज के लिए एम्स और पीएमसीएच में 20-20 बेड का बनेगा वार्ड https://ift.tt/31CRD4q

पटना | पीएमसीएच और पटना एम्स में पाेस्ट काेविड मरीजाें के लिए 20-20 बेड का स्पेशल वार्ड बनेगा। पीएमसीएच के आपीडी में रोज कोरोना को मात दे चुके 10-12 ऐसे मरीज आ रहे हैं, जिन्हें कमजाेरी, सांस लेने में तकलीफ, थकान, सिर दर्द, छाती में दर्द आदि की शिकायत है। अधीक्षक विमल कारक ने बताया कि ऐसे मरीजाें के लिए 10 दिनाें में 20 बेड का वार्ड बनाया जाएगा। एम्स में भी राेजाना 10-12 मरीज ऐसे मरीज आ रहे हैं। नाेडल अफसर डाॅ. संजीव कुमार ने बताया कि पाेस्ट काेविड मरीजाें की तादाद बढ़ने की आशंका है। इसी काे देखते हुए यहां भी 20 बेड का वार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है।
एनएमसीएच में 31 से काउंसिलिंग सेंटर: उधर कोरोना से ठीक हाे चुके मरीजाें काे मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए एनएमसीएच के नशा मुक्ति केंद्र में काउंसिलिंग सेंटर खुलेगा। 31 अगस्त से यह सेंटर काम करना शुरू कर देगा। राेजाना सुबह 9 से 2 बजे तक मनाेचिकित्सक व हेड कंसल्टेंट मरीजाें की काउंसिलिंग कर उन्हें मानसिक रूप से मजबूत करेंगे। अधीक्षक डाॅ. विनाेद कुमार सिंह ने बताया कि जाे मरीज काेराेना से ठीक हाे चुके हैं, उनमें कुछ ऐसे भी हैं जाे साेच-साेचकर डिप्रेशन में चले जा रहे हैं। ऐसे लाेगाें की शिकायताें काे सुनकर उन्हें ठीक करने की काेशिश की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D98hzc

Post a Comment

0 Comments