Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

आज पांच व कल 20 मिमी बारिश का पूर्वानुमान https://ift.tt/3ljPRwZ

ज्यों-ज्याें सितंबर माह करीब आते जा रहा है त्यों-त्याें मानसून कमजोर होते जा रहा है। मौसम विभाग ने जारी पूर्वानुमान में कहा था कि 27 अगस्त को 15 एमएम, 28 अगस्त को पांच एमएम, 29 अगस्त को 20 एमएम तथा 30 अगस्त को 10 एमएम बारिश हाेगी। लेकिन इससे उलट गुरुवार को पूरे दिन कड़ाके की धूप रही और लोग गर्मी से परेशान रहे। दोपहर बाद हल्की फुहार से तापमान गिर गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विज्ञान केंद्र, अगवानपुर के मौसम वैज्ञानिक अशोक कुमार पंडित ने बताया कि आमतौर पर सितंबर माह में मानसून चला जाता है। बावजूद इसके केंद्रीय अनुसंधान कार्यालय से मिली जानकारी में यह कहा गया था कि मधेपुरा में लगातार 26 से 30 अगस्त तक बारिश होगी। किंतु कमजोर मानसून का ही असर है कि निर्धारित बारिश नहीं हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34DiLlJ

Post a Comment

0 Comments