Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

गंगा गांधीघाट में लाल निशान से 6 सेमी पार, पुनपुन का जलस्तर श्रीपालपुर घाट पर 51 सेमी खतरे के निशान से ऊपर https://ift.tt/2EgYKGo

गंगा और पुनपुन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पटना के गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 6 सेमी ऊपर है। पुनपुन का जलस्तर श्रीपालपुर घाट पर 51 सेमी खतरे के निशान से ऊपर है। गंगा का पानी पाथवे पर बह रहा है। इस कारण मॉर्निंग वाॅकरों सहित अन्य लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। इधर, जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को अलर्ट कर दिया है। यदि मंगलवार की सुबह तक इलाहाबाद में गंगा और छपरा में घाघरा के जलस्तर में वृद्धि नहीं होती है, तो पटना में बुधवार की सुबह से जलस्तर में कमी आनी शुरू हो जाएगी।

पुनपुन : श्रीपालपुर में खतरे के निशान से 51 सेमी ऊपर
सोमवार को पुनपुन नदी का जलस्तर पालमेरगंज घाट पर 94.28 मीटर, किंजर घाट पर 64.39 मीटर और श्रीपालपुर घाट पर 51.11 मीटर मापा गया है। पालमेरगंज घाट पर खतरे का निशान 97.50 मीटर, किंजर घाट पर 65 मीटर और श्रीपालपुर घाट पर 50.60 मीटर है।

साेन : इंद्रपुरी बराज और मनेर में लाल निशान से नीचे
सोमवार को सोन का जलस्तर इंद्रपुरी घाट पर 102.60 मीटर, कोईलवर घाट पर 51.52 मीटर और मनेर घाट पर 51.17 मीटर मापा गया है। इंद्रपुरी घाट पर खतरे का निशान 108.20 मीटर, कोईलवर घाट पर 55.52 मीटर और मनेर घाट पर 52 मीटर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ganga Gandighat crosses 6 cm from red mark, Punpun's water level at Sripalpur Ghat 51 cm above danger mark


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hbiIRG

Post a Comment

0 Comments