Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना में हमारी रैंकिंग सुधरी, सूबे में तीसरे स्थान पर हम, रिकवरी भी 75% https://ift.tt/2E28HHN

जिले में शुक्रवार को 65 मरीज मिले। इसमें शहर में पांच पॉजिटिव मिले। मायागंज अस्पताल की नर्स, लैब टेक्नीशियन, लहेरी टोला, जीरोमाइल, चंपानगर का 1-1 युवक और कहलगांव रसलपुरा के जमादार संक्रमित हुए हैं। राहत की बात यह रही कि शहर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, लेकिन तीन दिनों से यह संख्या भी घट रही है। जिले में भी नए मरीजों के आंकड़े में कमी आई है। इसी का नतीजा यह रहा कि कोरोना मरीजों के मामले में प्रदेश में भागलपुर की रैंकिंग सुधरी है। अब तक दूसरे नंबर पर चल रहा जिला अब तीसरे स्थान पर आ गया। दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर है। एक्टिव केस के मामले में भी जिला सूबे में 15वें पोजिशन पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं, मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत भी 75 तक पहुंच गया है। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया, सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों के पालन होते रहे तो यह रैंकिंग और बेहतर होगी। इधर, शुक्रवार काे 2100 सैंपल लिए गए। अब जिले में 4026 संक्रमित हो गए, जबकि 1135 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

यहां संक्रमण
4 सबौर में, ममलखा के 3 व एक युवक
2 शाहकुंड के अमखोरिया गांव का युवक संक्रमित
6 कहलगांव में, एनटीपीसी के 2, पार्क चौक, गंगानगर और सिकड़गढ़ के 1-1
18 संक्रमित नवगछिया में, साहू परबत्ता के 15 व शहरी क्षेत्र के 3 पाॅजिटिव
1 रंगरा के नासी टोला में पाॅजिटिव।

कोविड केयर सेंटर में मरीजों ने हाथों में थामा तिरंगा

काेविड केयर सेंटर में काेराेना मरीजाें काे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डॉक्टरों ने तिरंगा दिया। सभी मरीजों ने तिरंगा हाथ में लेकर खुशी का इजहार किया। मरीजों को स्वतंत्रता दिवस पर खुशियां देने के लिए डाॅ. अमित कुमार शर्मा ने तिरंगा दिया। सभी ने कहा, इस दिन हमें आजादी मिली थी। अब कोरोना से आजादी दिलाने में कोरोना वॉरियर्स हमारी मदद कर रहे हैं।

ठीक हुए 4 लोग डोनेट करेंगे अपना प्लाज्मा
कोविड केयर सेंटर में भर्ती 26 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया। डॉ. अमित कुमार शर्मा व डॉ. नीरज गुप्ता ने उनके सेहत की जांच की। इसमें सेंट्रल जेल के 3, शहर के 3, पुलिस लाइन से 5, पीरपैंती के 3 और सुल्तानंज के 14 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें चार लोगों सुशील गिरी, गौतम कुमार, विपिन कुमार, ब्रजेश कुमार यादव ने प्लाज्मा डोनेट करने पर सहमति दी।

ये स्वस्थ हो लौटे घर | सेंट्रल जेल के श्रीनाथ, बागबाड़ी के ब्रजेश यादव, विवेकानंद, रामसर के अभिजीत, पुलिस लाइन के अशरफ अंसारी, अंजय, मिथुन, विकास पाल, रामाशीष, पीरपैंती के राजेंद्र राम, ज्योति प्रसाद, महेश राय, सुल्तानगंज के विद्यापीठ राम, भीष्म महतो, गौतम, तारकेश्वर सिंह, अजीत, मनदेव राम, विपिन साह, सुशील गिरी, नेपाल चंद्र सरकार व अन्य।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Our ranking improved in Corona, we were ranked third in the state, recovery is also 75%


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31SdyUi

Post a Comment

0 Comments