Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

शहर में अगले दाे दिन बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत https://ift.tt/3iNcoQV

बंगाल की खाड़ी से ओडिशा और बंगाल के तट में बने कम दबाव का क्षेत्र बनने से शहर में अगले 48 घंटे में वज्रपात और बारिश की आशंका है। इससे तेज बारिश हाेने की आशंका है। माैसम विभाग की माने ताे बंगाल और बिहार के बीच 0.9 किलाेमीटर लंबे टर्फ लाइन बनी हुई है। इसका असर शनिवार और रविवार काे दिखेगा। शुक्रवार काे दिन भर उमस भरी गर्मी ने लाेगाें काे परेशान किया।

मगर शाम छह बजे के बाद माैसम बदलना शुरू हाे गया। रात में हवा भी चली। गुरुवार काे शहर का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। माैसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया, बंगाल से पूर्वी बिहार से सटे इलाके में 1.5 किलाेमीटर के क्षेत्रफल में साईक्लाेनिक सर्कुलेशन फैला है। इससे शहर में बारिश की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fYUE3d

Post a Comment

0 Comments