Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कूली शिक्षकों, सहायक प्राध्यापकों, डॉक्टर, नर्स और खेल कोटे से होंगी भर्तियां https://ift.tt/2DR20ZD

नियोजित शिक्षकों के लिए सरकार जल्द ही नई सेवा शर्त नियमावली लागू करेगी। शनिवार को स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा की। शिक्षकों काे एम्पलाइज प्रोविडेन्ट फंड (ईपीएफ) का भी लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्कूलों में शिक्षकों, विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों, डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्निशियन, फर्मासिस्ट, सैनेटरी इंस्पेक्टर और खेल कोटे से 62320 से भी अधिक पदों पर नई बहालियों की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सहायक प्राध्यापक की बहाली के इच्छुक लोगों की वर्ष 2009 से 2012 के बीच पीएचडी की अमान्यता और एमफिल संबंधी एतराज की भावनाओं का आदर करते हुए नियुक्ति के आधार में आवश्यक परिवर्तन किया जाएगा।

डॉक्टर के 4000 समेत 62320 पदों में कहां कितनी वैकेंसी

  • 3329 उच्च माध्यमिक स्कूलों में 33916 शिक्षक की शीघ्र नियुक्ति।
  • 250 खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए 29 अगस्त को विज्ञापन।
  • 4997 नर्स और 4000 से अधिक डॉक्टरों की भर्ती अगस्त में ही होगी।
  • 1750 लैब टेक्निशियन, फर्मासिस्ट सैनेटरी इंस्पेक्टर की सितंबर में।
  • 4000 पदों पर सहायक प्राध्यापक की जल्द होगी बहाली।
  • 16832 उर्दू शिक्षकों का सरकारी स्कूलों में नियोजन।
  • 3350 सहा. प्रोफेसर के पदों के विरुद्ध 2775 भर्ती हुई बीपीएससी से। बचे पदों पर भर्ती जल्द।

प्लाज्मा डोनर को 5000 रु.

सीएम बोले-काेराेना से स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों के प्लाज्मा दान करने पर प्रत्येक दानकर्ता को 5 हजार रुपए की सम्मान राशि

  • आरा मिल के लिए नई नीति: आरा मिल संबंधी उद्योगों को राहत देने को नया कानून बनेगा। काष्ठ आधारित उद्योगों को सब्सिडी देने की योजना लाई जाएगी।
  • कामगारों को 2-2 हजार रु.: निबंधित निर्माणकर्मियों और कामगारों को विशेष अनुदान के रूप में दो-दो हजार रु मिलेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iGpyim

Post a Comment

0 Comments