Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

आईपीआरडी सचिव बोले- कोरोना संक्रमण की जांच बढ़ने से सामने आ रहे ज्यादा पॉजिटिव मामले https://ift.tt/2XLEK5L

आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि टेस्ट की संख्या बढ़ने से राज्य में इन दिनों कोविड-19 के ज्यादा पॉजिटिव मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 75628 सैंपल की जांच की गई है। इससे 8 अगस्त को कोविड-19 के 3934 नए मामले सामने आए। आईपीआरडी सचिव ने कहा कि पॉजिटिव व्यक्तियों के 14 दिन पूरे होने पर रिकवरी रेट के प्रतिशत में वृद्धि होगी। फिलहाल राज्य का रिकवरी रेट 64.37 प्रतिशत है। और, फिलहाल बिहार में कोविड-19 के 27975 एक्टिव मरीज हैं। अब तक 10,21,906 सैंपल की जांच की गई है। यह जानकारी उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई प्रेस कांफ्रेंस में दी।
74 लाख 19 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित : आईपीआरडी सचिव ने बताया कि राज्य के 16 जिलों में 74 लाख 19 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और पंचायतों में बाढ़ का प्रभाव दिखने लगा है। बाढ़ प्रभावित पंचायतों की संख्या 1223 से बढ़कर अब 1232 हो गई है। अबतक बाढ़ प्रभावित 6 लाख 31 हजार 295 परिवारों के बैंक खाते में ग्रेच्युट्स रिलीफ (जीआर) के तहत 6-6 हजार रुपए भेज दिए गए हैं।

अबतक जीआर के रूप में 378.77 करोड़ रुपए भेजे जा चुके हैं। प्रभावित इलाकों में 7 राहत शिविर में 11849 लोग रह रहे हैं। इसके अलावा 1267 कम्युनिटी किचेन में प्रतिदिन 9,46,513 लोग भोजन कर रहे हैं। बाढ़ पीड़ित जिलों में 33 एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के माध्यम से 508174 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

मास्क नहीं पहनने पर 4860 लोगों ने भरा जुर्माना
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4860 व्यक्तियों से 2 लाख 45 हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए। इस दौरान 7 एफआईआर दर्ज करके चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। 753 वाहन जब्त करके 17 लाख 79 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPRD Secretary said - More positive cases are coming up due to increasing investigation of Corona infection


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DL6CQy

Post a Comment

0 Comments