Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना में दाराेगा की आंखाें में मिर्ची स्प्रे मार भाग निकले अपराधी, कोढ़ा गैंग पर शक https://ift.tt/30HMCHB

कदमकुआं पुलिस काे रविवार को कुछ अपराधियों के दिनकर गोलंबर की अमरूदी गली के पास जमा होने की सूचना मिली। पुलिस की टीम उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची। इस दाैरान एक अपराधी ने बाइक सवार एएसआई संतोष की आंख पर मिर्ची स्प्रे छिड़क दिया और भाग गया। आंख में मिर्ची स्प्रे लगते ही दारोगा छटपटाने लगे। पीछे से आ रही टीम ने उन्हें संभाला।

थानेदार निशिकांत निशि दारोगा को निजी अस्पताल ले गए और इलाज करवाया। थानेदार ने कहा कि अपराधी बाहरी हैं। पुलिस को आशंका है कि राजधानी में कोढ़ा गैंग के शातिर पहुंच गए हैं। यह गैंग ही पुलिस और लोगों पर स्प्रे छिड़क घटना को अंजाम देता है। पुलिस ने मामले में चार संदिग्धों को नाला रोड और आसपास से हिरासत में लिया है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे बाइक पर दो अपराधी
पुलिस को सूचना थी कि दिनकर गोलंबर से नाला रोड के बीच में चार-पांच अपराधी जमा हैं। ये छीनछोड़ या लूट कर सकते हैं। हालांकि जिस अपराधी ने दारोगा पर स्प्रे छिड़का वह बाइक के साथ था। एक बाइक पर दो अपराधी स्प्रे छिड़कने के बाद वहां से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पैशन बाइक से दोनों अपराधी भागे हैं। पुलिस घटनास्थल के पास का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Criminal sprayed in the eyes of Daraga in Patna, criminal suspect of leper gang


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3istzai

Post a Comment

0 Comments