Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पढ़ौती गांव में प्राचीन शिव मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक का हुआ आयोजन https://ift.tt/31a56zm

सावन की अंतिम सोमवारी एवं परमपुण्यदा सोमवती पूर्णिमा को भगवानपुर प्रखंड के पढ़ौती गांव के प्राचीन शिव मंदिर में स्थित अविमुक्तेश्वर महादेव शिवलिंग के भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। पूजा का संकल्प समस्त विश्व.मानवता की कोरोना महामारी से रक्षा एवं विश्व कल्याण था। श्रद्धालुओं ने सकल कामना पूर्ण करनेवाले इस सिद्ध शिवलिंग की विधिवत पूजा अर्चना की। वैदिक विधि से महादेव के रुद्राभिषेक के बाद भक्तजनों ने भजन और कीर्तन से महादेव की अर्चना की।

महिलाओं ने मंगल गीतों का मधुर गान किया। कुमारी कन्याओं ने शिव अर्चना कर योग्य वर और सुखी जीवन की कामना की। वेदज्ञ आचार्य पंडित दिनेश मिश्र ने मुख्य यजमान बिरेन्द्र मिश्र एवं धर्मपत्नी सरस्वती देवी से पूजन विधि संपन्न करायी। अग्रणी भक्तजन प्रसून कुमार मिश्र, जमुना मिश्र, दिवाकर मिश्र, उमाकान्त मिश्र, अविनाश मिश्र, अभिषेक मिश्र, अथर्व.मिश्र, अक्षत मिश्र, विजय मिश्र, दुर्गेश मिश्र, नागेश मिश्र, गुड्डू मिश्र आदि ने देवाधिदेव की विधिवत आराधना की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A grand Rudrabhishek was organized in the ancient Shiva temple in Padhoti village


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PmX80s

Post a Comment

0 Comments