आरटीआई एक्टिविस्ट सिर्मा देवगम ने डीसी जमशेदपुर को पत्र भेजकर सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता दूर कराने की मांग की है। डीसी को लिखे गए पत्र में सिर्मा देवगम ने कहा कि डुमरिया प्रखंड अंतर्गत कुमड़ाशाेल से खैरबनी तक 280.30 लाख की लागत से कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण विकास विभाग की देखरेख में पीएमजीएसवाई के तहत 7.300 किमी सड़क का निर्माण चंदेल कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है।
कई जगहों पर कल्वर्ट निर्माण कराया जा रहा है जो प्राक्कलन के अनुसार नहीं हो रहा है। कल्वर्ट की ऊंचाई आवश्यकता से बहुत कम है। कई जगह डायवर्सन बनाकर मिट्टी भर दी गई है, जो बारिश में परेशानी का सबब बन गई है। बारिश में डायवर्सन कीचड़मय हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। डायवर्सन पर पत्थर व मुरूम डालवाने की मांग की है, ताकि आवागमन में लोगों को कोई परेशानी न हो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31c2r8e
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box