Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना जंक्शन पर लगी मशीन, वेंडिंग मशीन से टूथपेस्ट-ब्रश व साबुन-सर्फ खरीद सकेंगे यात्री https://ift.tt/3auEFsp

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं में बदलाव किया जा रहा है। स्टेशनों पर वेंडिंग मशीन लगाई जा रही है। स्वतंत्रता दिवस पर पटना जंक्शन पर एक ऐसी वेंडिंग मशीन लगाई गई जिसमें पैसे डाल कर यात्री टूथपेस्ट, ब्रश, साबुन-सर्फ, शैम्पू, ग्लिसरीन आदि खरीद सकते हैं।

इससे पहले मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्स और सफर में इस्तेमाल के लिए बेडरोल, तकिया, कंबल, टॉयलेट शीट, सेनेटाइजर व मास्क के लिए अलग-अलग ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन लगाई गई थी। दानापुर मंडल के पीआरओ पृथ्वीराज ने बताया कि यात्रियों को ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन से डिजिटली पेमेंट के माध्यम से व प्रोडक्ट की कीमत नगदी रूप से डालने के बाद आइटम का कोड का बटन दबाना होगा।

इसका शुभारंभ स्टेशन डायरेक्टर डाॅ. निलेश कुमार ने किया। कोड का बटन दबाने पर स्वतः संबंधित आइटम उपलब्ध हो जाएगा। फिलहाल 10, 20 व 50 रुपए के प्रोडक्ट्स रखे गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Passengers will be able to buy toothpaste-brush and soap-surf from vending machine at Patna Junction


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FoWi1e

Post a Comment

0 Comments