Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

अस्पताल में पहले कोरोना की जांच उसके बाद ही दूसरे रोगों का इलाज https://ift.tt/3frjOqU

लगातार विस्तारित हो रहे कोरोना संक्रमण पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण के लिए सरकारी स्तर पर रोज नए-नए उपाय अपनाए जा रहे हैं। अब सरकारी अस्पतालों में कोई दूसरे रोगों से पीड़ित व्यक्ति भी अगर इलाज के लिए आता है तो सबसे पहले उसको भी कोरोना की जांच करानी होगी। जिले के अस्पतालों में नई व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। इस संदर्भ में प्रधान सचिव ने सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए इसे तुरंत अमल में लाने को कहा है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इस संबंध में सिविल सर्जन के साथ ही अस्पताल अधीक्षक को फैसले से अवगत करा दिया है। विभागीय निर्देश में कहा है कि अब तक अस्पतालों में अन्य बीमारी के लिए आने वाले मरीजों की कोरोना जांच नहीं हो रही थी, लेकिन अब संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए एहतियातन यह फैसला लिया गया है कि सामान्य अथवा गंभीर रोगों को इलाज कराने आए लोगों की भी रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया जाएगा। सिविल सर्जन डा. विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इसके दो फायदे होंगे। एक तो अन्य बीमारी के इलाज के लिए गए मरीज को भी यह जानकारी हो जाएगी कि उसे कोरोना नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XqQ2w0

Post a Comment

0 Comments