Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कंपनी कर्मचारी कर रहे मनमाना काम, राेड पर हुआ कीचड़, हादसे की आशंका https://ift.tt/3kbOH61

काली मंदिर से अंडर ब्रिज के लिए गई रोड पर कीचड़ और गड्ढों के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। अंडर ब्रिज के नीचे बड़े आकार का गड्ढा हो गया है, जिसमे लोहे की राॅड निकाल आई है और कीचड़ के कारण वाहन फिसलने का खतरा है। शहर में ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है, जिसमें ओवरब्रिज बनाने वाली कंपनी शहर के लोगों के लिए नित नई मुसीबतें खड़ी कर रही है। कंपनी के स्थानीय अधिकारी पूरी मनमानी से काम कर रहे हैं जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसकी शिकायत नागरिकों ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से की है। रेलवे फाटक क्षेत्र के निवासियों ने एसडीएम नितिन टाले और एसडीओपी शिवेंदु जोशी को बताया कि काली मंदिर के सामने ओवर ब्रिज बना रही कंपनी पिलर खड़े करने के लिए जमीन में खुदाई का काम कर रही है। खुदाई के दौरान जो मिट्टी निकल रही है कंपनी इस मिट्टी को एक ट्रैक्टर-ट्राॅली के द्वारा निर्माण स्थल से हटवा कर अंडर ब्रिज के पास फिंकवा रही है। कंपनी ने एक टूटी हुई ट्रैक्टर ट्राॅली इस काम के लिए लगा दी है। इस ट्राॅली में जो मिट्टी भरी जाती है उसमें से आधी मिट्टी रास्ते में गिर जाती है। इससे रोड पर कीचड़ हो रहा है। गीली मिट्टी की कीचड़ के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। नागरिकों ने कहा इसी के साथ अंडर ब्रिज के लिए मंगलवारा साइड से जब प्रवेश करते हैं, तो वहां एक बड़े गड्ढे से होकर जाना पड़ता है। गड्ढे का आकार इतना बड़ा है कि उससे बचकर अंडर ब्रिज में आना और जाना संभव ही नहीं है। गड्ढे की गहराई बढ़ रही है उसमे निकली लोहे की राड खतरनाक साबित हो सकती हैं। इस बारे में एसडीएम ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों को समझाइश दी जाएगी कि रोड पर कीचड़ का फैलाव ना हो। अगर इसके बाद भी कंपनी के अधिकारी नहीं माने तो उनके ऊपर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Company employees are doing arbitrary work, mud on rad, fear of accident


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xuk5mH

Post a Comment

0 Comments