Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पुराने गंगटी पुल से निकले गायब रॉड के जांच की मांग, करीब 10 लाख रुपए का पुराना रॉड गायब https://ift.tt/3i5Ip61

बाटेश्वरनगर के समीप गंगटी नदी में पुल निर्माण कार्य के संवेदक संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एण्ड सर्विसेज के द्वारा नया पुल निर्माण कार्य कराने के पूर्व ही पुराने व मजबूत पुल को तोड़कर ध्वस्त करने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर यहां के विभिन्न पार्टी दलों के नेताओं व सामजिक कार्यकर्ताओं ने इसे विकास राशि की लूट करने की संस्कृति बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग किया है। बता दें कि 3 करोड़ 43 लाख 3 हजार 453 रुपए की प्राक्कलन राशि से गंगटी नदी में पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके संवेदक संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एण्ड सर्विसेज है।


पुल निर्माण कार्य करने के पूर्व पुराने पुल को तोड़कर उसमें तीन महीना का कीमती समय बर्बाद कर उस पुल से निकाले गए करीब दस लाख रुपये का लोहे का रॉड व छड़ को गायब कर दिया गया। यहां के विभिन्न पार्टी दलों के नेताओं व सामजिक कार्यकर्ताओ ने संवेदक और विभाग के अधिकारियों पर अंगुली उठाने के साथ साथ सवाल करने लगे है। जदयू नेता मृत्युंजय सिंह, युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश सिंह, युवा रालोसपा के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, रालोसपा नेता निवास भूमिहार, के साथ साथ सामजिक कार्यकत्ता धीरेन्द्र प्रसाद यादव ने डीएम से जांच की मांग की है। वही अधिवक्ता केशव मंडल ने बताया कि वो मामले में उच्च न्यायालय याचिका दायर करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RUqZOY

Post a Comment

0 Comments