Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना: कोरोना मरीजों के लिए सगुना में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू https://ift.tt/3lPBtNo

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सगुना में भी कोविड केयर सेंटर की सुविधा बहाल हो गई है। यहां पर कोरोना माइल्ड मरीज रखे जाएंगे। कोरोना के गंभीर मरीज यहां भर्ती नहीं होंगे। जिन मरीजों को वेंटिलेटर, आईसीयू या फिर अन्य जीवन रक्षक उपकरणों की जरूरत होगी, उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। हालांकि, इस कोविड सेंटर में भी ऑक्सीजन की व्यवस्था है। यह जानकारी देते हुए पटना जिले के सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि सगुना स्थित कोविड केयर सेंटर में सारी सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं। हालांकि, अभी यहां काेई मरीज भर्ती नहीं है।

अन्य कोविड केयर सेंटर में भीड़ बढ़ेगी तो यहां मरीजाें काे भर्ती किया जाएगा। इसके अलावा इस इलाके में यदि कोरोना संक्रमित मरीज मिलेंगे और उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने की जरूरत होगी तो उन्हें यहीं पर भर्ती किया जाएगा। डॉ. चौधरी के मुताबिक जब से एसिम्टोमेटिक मरीजाें को होम आइसोलेशन में रहने की सहूलियत दी गई है, तभी से अधिकतर मरीज घर में रहकर इलाज करा रहे हैं। इससे कोविड केयर सेंटर में मरीजाें की भीड़ कम हो गई है। सिर्फ गंभीर मरीज ही भर्ती हो रहे हैं। वैसे मरीज जिन्हें आईसीयू या वेंटिलेटर की जरूरत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lFuc2x

Post a Comment

0 Comments