Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

एटीएम कार्ड बदल महिला के खाते से 1.28 लाख रुपए निकाले, जांच जारी https://ift.tt/36eY40n

जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर गांव, वार्ड नंबर 12 निवासी महिला जूही सिद्दीकी के एटीएम कार्ड को स्थानीय डीबी रोड स्थित केनरा बैंक एटीएम मशीन के निकट अज्ञात लोगों द्वारा बदलकर एक लाख 28 हजार की अवैध निकासी कर ली गई।
पीड़िता ने बताया कि वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता संख्या 11687849621 से प्राप्त एटीएम कार्ड लेकर सगे भाई मो रिजवान के साथ रविवार को सहरसा पहुंची थी। वे डीबी रोड स्थित एटीएम मशीन पर पहुंचकर 10 हजार रुपए की निकासी का प्रयास किया। लेकिन किसी कारणवश उनसे पैसा नहीं निकला। इस दौरान एटीएम में खड़े दो अज्ञात लोगों ने उनकी मदद की बात कह उनसे एटीएम कार्ड ले लिया और उनके खाते से 10 हजार रुपए निकासी कर उन्हें दे दिया। इसी दौरान वे चालाकी से उनका एटीएम कार्ड भी बदल दिया। इसके बाद सोमवार को उनके खाते से 1 लाख 28 हजार रुपए की निकासी हो जाने की मैसेज मिला। उनके द्वारा थाना में की गयी शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।

एटीएम कार्ड से 9800 रुपए की अवैध निकासी
सहरसा |
कैलाशपुरी निवासी रोशन कुमार सिंह के खाते से रविवार को 9800 रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। उन्होंने मंगवाए गए सामान की जानकारी हासिल करने के लिए फोन किया था। जिसके बाद उक्त रकम की निकासी हुई। पीड़ित के अनुसार वे कुछ सामान ऑनालइन मंगवाए थे। सामान की डिलीवरी के लिए उन्होंने 7602809761 पर फोन किया तो पता चला कि सामान होल्ड हो गया है। होल्ड हटाने को 40 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। फिर उन्हें 8544743846 से फोन कर लिंक पर नाम, पता, रकम, एटीएम कार्ड नंबर और सीवीवी नंबर मांगा। जिसे भरने के बाद उनके खाते से 9800 की अवैध निकासी हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30lUT3b

Post a Comment

0 Comments