Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

चंपारण, मिथिलांचल व कोसी क्षेत्र के 15 जिलों में लोगों को दी जा रही है सुविधा : डीआरएम https://ift.tt/3lSHGYQ

समस्तीपुर रेल मंडल आज 51 सालों का हो गया। कोरोना को लेकर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन तो नहीं हो पाया। डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने ऑनलाइन मंडल के 51 सालों के सफर की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के बीच यात्रियों के लिए 11 लंबी दूबी, पांच इंटरसिटी व 6 जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचाजल किया जा रहा है। रेलवे मंडल आज के ही दिन 1969 को अस्तित्व में आया था। नवगठित पूर्व मध्य रेलवे का एक मंडल के रूप में अक्टूबर, 2002 से विधिवत परिचालन में आया।

यह मंडल उत्तर बिहार के चम्पारण, मिथिलांचल व कोसी क्षेत्र के 15 जिलो में लोगों को यातायात सुविधा उपलब्ध कराता है। यह मंडल पूर्व में छोटी लाइन के माध्यम से यात्रियों को अपनी सुविधा दे रहा था। अब पूरा क्षेत्र 1156 ट्रैक किलोमीटर बड़ी लाइन में परिवर्तित हो चुका है मंडल के लगभग 75 प्रतिशत रेल खंडों का विद्युतीकरण हो चुका है। बचे हुए खंडों पर कार्य प्रगति पर है। इस मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा खंड मे रेल दोहरीकरण का कार्य भी प्रगति पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facility is being provided to people in 15 districts of Champaran, Mithilanchal and Kosi region: DRM


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/354PBMI

Post a Comment

0 Comments