Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार में 1.53 लाख जांच, अब तक 1369 नए पॉजिटिव मिले; प्रदेश में कुल 149027 संक्रमित... इनमें 132145 मरीज ठीक हो चुके हैं https://ift.tt/2DGOsja

राज्य में लगातार चौथे दिन भी कोरोना सैंपल की जांच डेढ़ लाख से अधिक हुई। यह संख्या बढ़कर 153156 हो गई है। इस जांच में 1369 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। इस तरह कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 149027 हो गई है। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 1845 संक्रमित ठीक हुए हैं। जबकि अभी तक कुल 132145 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य की रिकवरी दर भी बढ़कर 88.67% हो गया है। यह राष्ट्रीय औसत से तकरीबन साढ़े ग्यारह फीसदी से अधिक है।सोमवार को पटना में सर्वाधिक 241 नए संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं,अररिया में 55, अरवल में 12, औरंगाबाद में 63, बांका में 38, बेगूसराय में 27, बक्सर में 10, भोजपुर में 21, भागलपुर में 97, भोजपुर में 21, बक्सर में 10, दरभंगा में 33, पूर्वी चंपारण में 39, गया में 28, गोपालगंज में 26, जमुई में 13, जहानाबाद में 9, कैमूर में 9, कटिहार में 17 मरीज मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
(फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/328vtHO

Post a Comment

0 Comments