Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना जिले में 270 नए कोरोना संक्रमित मिले, 4 मरीजों की मौत; एनएमसीएच: कोरोना वार्ड में 422 बेड खाली https://ift.tt/2FVy5R1

पटना जिले में रविवार को 270 काेराेना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26924 हो गई है। इनमें 24662 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 2161 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 559 सैंपल की जांच में 29 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें यहां भर्ती 12 मरीज हैं। कोविड अस्पताल से दो मरीजों को छुट्टी दी गई।

आईजीआईएमएस में 2461 सैंपल की जांच में 37 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पटना एम्स में काेराेना संक्रमित तीन महिलाओं की माैत हाे गई। इनमें मीठापुर की दामिनी देवी, अनीसाबाद की आरती देवी व पाेस्टल पार्क की बबीता कुमार हैं। वहीं 14 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया।

रविवार काे 11 संक्रमित भर्ती हुए। इनमें तीन डाॅक्टर हैं। एक डाॅक्टर नवादा, जबकि दाे पूर्वी चंपारण के हैं। 11 मरीजाें में दाे पटना के हैं। एनएमसीएच में वैशाली के दीप नारायण सिंह की माैत हाे गई। अबतक यहां 178 काेराेना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं रविवार काे पांच नए मरीज भर्ती हुए। अस्पताल में 422 बेड खाली हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीएमसीएच में 559 सैंपल की जांच में 29 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36juuGS

Post a Comment

0 Comments