नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की पटना जोनल यूनिट की टीम ने पटना में जीरोमाइल के पास 607 किलो गांजे के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। गांजे की खेप ओडिशा से बख्तियारपुर ले जाई जा रही थी। गांजे को स्पॉन्ज आयरन से लदे 18 चक्के वाले ट्रक में भरकर लाया जा रहा था। एनसीबी की टीम ने ट्रक को जीरोमाइल के पास रोका और जांच की ताे 607 किलो गांजा मिला।
ट्रक ड्राइवर विक्की शर्मा और सह चालक उपेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। दोनों गोरखपुर के रहने वाले हैं। मौके पर ही दोनों से कड़ी पूछताछ की गई, जिसके बाद ओडिशा के रहने वाले गांजा के सप्लायर राज घोष और शेख शमीउल्लाह को गिरफ्तार किया गया। उनकी इंडिगो कार भी जब्त की गई है। इनके अलावा बख्तियारपुर के रहने वाले गांजा कंसाइनमेंट के रिसीवर वशिष्ठ कुमार को भी पकड़ा गया।
एनसीबी अब इन गांजा तस्करों के अंतरराज्यीय नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। एनसीबी इस नेटवर्क के फाइनेंसियल एंगल को भी तलाश कर रही है और मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़ कर भी पूरे केस की पड़ताल होगी। इस पूरे ऑपरेशन में एनसीबी के इंटेलिजेंस ऑफिसर धीरज कुमार, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर विकास गिरि, एसए रविरंजन कुमार, सिपाही रजनीश कुमार, ड्राइवर संजीव कुमार, इंटेलिजेंस ऑफिसर दीपक कुमार, जूनियर इंटेलिजेंस अफसर विनीत कुमार, एसए वरुण कुमार, सिपाही अवधेश कुमार और ड्राइवर दिनेश कुमार शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iK044b

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box