Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मुखिया ने सामुदायिक भवन पर बनाया मकान व बिना बैठक के जंगल में किया पंचायत भवन का स्थल चयन https://ift.tt/2QO0wlt

चांदन के बड़फेरा तेंतरिया पंचायत के मुखिया चिहारजोर स्थित सामुदायिक भवन पर आलीशान मकान बना रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से बिना बैठक एवं सूचना के पंचायत भवन का स्थल चयन मुखिया ने निजी हित के लिए अपने गांव के बगल सुनसान जंगल में करं निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया। पंचायत के उपमुखिया, पंचायत समिति एवं विभिन्न वार्ड मेंबर्स द्वारा विरोध करने पर मुखिया ने अपनी मर्जी से चयन की बात कह मनमानी जारी रखा।

मामले की पड़ताल करने पर बड़फेरा तेंतरिया के पूर्व मुखिया रामजी उर्फ ब्रह्मदेव ने चिहारजोर में बने सामुदायिक भवन पर मुखिया जितेंद्र मरांडी द्वारा निजी भवन बनाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में बीआरजीएफ फंड से सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ था, जिसमें तात्कालीन पंचायत सेवक विनय मुर्मू संवेदक थे। बताया कि तीन साल पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने चांदन बीडीओ को आवेदन भी दिया था और आवेदन की जांच के लिए तत्कालीन बीडीओ चिहारजोर गांव भी गये थे लेकिन उस दौरान मामले की लीपापोती कर ली गई थी।

डेढ़ सौ ग्रामीणों ने सीएम सहित वरीय अधिकारी को भेजा पत्र : सामुदायिक भवन पर मकान बनाने एवं निजी स्वार्थ के लिए जंगल किनारे पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर पंचायत के उपमुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्यों सहित लगभग डेढ़ सौ ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री बिहार को पत्र लिखकर मामले की जांच एवं कार्रवाई की गुहार लगायी है। साथ ही पत्र की प्रतिलिपि प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग पटना, प्रमंडल आयुक्त भागलपुर, बांका डीएम, डीडीसी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं चांदन बीडीओ को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी है।

ग्रामीणों ने अविलंब काम बंद कराने और जांच की मांग उठाई

आवेदन में बताया कि मुखिया जितेंद्र मरांडी मनमाने तरीके से बिना सूचना दिए और बैठक किए पंचायत भवन का स्थल चयन विभागीय अधिकारियों को मेल में लेकर गुपचुप तरीके से डिंबाखांड़ और चिहारजोर गांव के बगल सुनसान जंगल किनारे किया। निर्माण कार्य भी करा रहे। ग्रामीणों ने बताया कि चिहारजोर गांव में मुखिया सामुदायिक भवन पर कब्जा करके घर बनाया। मुख्यमंत्री से अविलंब निर्माण कार्य बंद करा जांच कर कार्रवाई की गुहार लगायी है।

कार्रवाई नहीं होने पर पंचायत प्रतिनिधि देंगे सामूहिक इस्तीफा

ग्रामीणों ने बताया कि कार्रवाई नहीं होने पर सामूहिक इस्तीफा देंगे। आवेदन देने वालों में उपमुखिया मनोरंजन कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य महेन्द्र यादव, वार्ड सदस्य विनोद यादव, भूपाल यादव, जहीदा खातुन, शनिचर मांझी, रूक्मणि देवी, किनु रविदास सहित ग्रामीण इंदु देवी, रीना देवी, रानी देवी, टेकन मांझी, अनिता देवी, पंकज मंडल, दीपक कुमार, राजेश कुमार यादव, संजय कुमार यादव सहित सैकडों ग्रामीण शामिल हैं।

मुखिया देंगे जवाब : पंचायत सेवक

पंचायत सेवक अमरेन्द्र मिश्रा से पूछने पर उन्होंने मुखिया जी जवाब देंगे कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

नहीं बनवाया है मकान : मुखिया

मुखिया जितेंद्र मरांडी से पूछने पर उन्होंने सामुदायिक भवन पर घर बनाने की बात से इंकार किया।

बीडीओ ने नहीं उठाया फोन

सामुदायिक भवन पर आलीशान मकान एवं जंगल किनारे सुनसान जगह पर पंचायत सरकार भवन के मामले को लेकर चांदन बीडीओ दुर्गा शंकर के मोबाइल नंबर- 7250194451 पर लगभग आधा दर्जन बार संपर्क करने पर भी उन्होंने फोन रीसिव नहीं किया।

जांच में दोषी मिले तो कार्रवाई

मामला संज्ञान में है। सामुदायिक भवन की जानकारी नहीं है। जांच में दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
-रवि प्रकाश, डीडीसी, बांका



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The chief built a house on the community building and selected the site of the panchayat building in the forest without meeting


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gTLa9F

Post a Comment

0 Comments