Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

वंशवाद नहीं, नेतृत्व क्षमता पर मिले चुनाव में टिकट: पवन गुप्ता https://ift.tt/32ZmJDX

लोकतंत्र बचाओ समिति ने गुरुवार काे वंशवाद के खिलाफ देवी बाबू धर्मशाला में विचार गोष्ठी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिल्क महाविद्यालय के अवकाशप्राप्त प्रोफेसर सुबोध विश्वकर्मा ने की। इसमें आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता पवन गुप्ता ने कहा कि भाजपा कैडर बेस्ड पार्टी है। इसमें अगर कांग्रेस का कल्चर हावी हुआ ताे काफी दिक्कत हाेगी। यूपी में समाजवादी पार्टी और बिहार में राजद ने वंशवाद काे बढ़ावा दिया ताे दाेनाें का बुरा हश्र हाे गया।

गाेष्ठी में यह कहा गया कि पार्टी में जाति व परिवार को कभी अहमियत नहीं मिली। सिर्फ क्षमता पर नेतृत्व मिलता रहा है। भागलपुर में भी ऐसा ही हाे। इसके लिए शहर में वार्डवार बैठक कर कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी। भाजपा नेता विष्णु शर्मा व याेगेश पांडेय ने बताया कि कार्यकर्ताओं का फीडबैक केंद्रीय नेतृत्व काे भेजा जाएगा। गाेष्ठी में पद्म जैन, नमन मिश्रा, विंदेश्वरी साह, ज्ञानू गुप्ता, ब्रह्मदेव मंडल, जगतराम कर्णपुरी, सुरेश साह, अजय शंकर प्रसाद, दीपक कुमार आदि माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i4KY86

Post a Comment

0 Comments