Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदी ने तेजस्वी से पूछा-नेताओं ने आपकों क्यों दान की अपनी संपत्ति https://ift.tt/36eY40n

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद के युवराज तेजस्वी यादव से पूछा है कि राजनेताओं ने अपनी करोड़ों की संपत्ति आपको क्यों दान कर दी? क्या आप बताएंगे कि इन राजनेताओं ने अपनी संपत्ति खुशी से दान कर दी या उन्हें टिकट पाने व मंत्री बनने के लिए मजबूरी में ऐसा करना पड़ा?

क्या पार्टी के टिकट पाने और मंत्री बनने के एवज में कांति सिंह और रघुनाथ झा ने पटना और गोपालगंज के करोड़ों की तीन मंजिला और दो मंजिला मकान उनके नाम दान नहीं कर दिया था? आपने तो टिकट देने और मंत्री बनाने के एवज में अकूत दौलत हासिल कर अपनी बेरोजगारी दूर कर ली, क्या इसी तरह का कोई टिप्स बिहार के युवकों को भी देने वाले हैं?
मोदी ने कहा कि लालू मई 2004 में यूपीए-1 सरकार में रेलमंत्री बने। इसके मात्र सात माह बाद 6 जनवरी 2005 को कांति ने तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को पटना के चितकोहरा स्थित 9.39 डिसमिल जमीन और उसमें बना तीन मंजिला मकान मुफ्त में गिफ्ट कर दिया।

तेजस्वी बताएं कि क्या कांति सिंह ने टिकट पाने और मंत्री बनने के लिए करोड़ों की सम्पत्ति का दान नहीं किया? इसी प्रकार क्या मंत्री बनने के लिए ही रघुनाथ झा ने 18 जून 2005 को गोपालगंज में एनएच-28 से सटी अपनी करोड़ों की सम्पत्ति महज 8.75लाख कीमत बता कर नाबालिग तेजप्रताप और तेजस्वी के नाम पर गिफ्ट नहीं कर दिया?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S6TyZz

Post a Comment

0 Comments