Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

एसएसबी के सहयोग से नेपाल पुलिस ने युवती को कराया मुक्त, 3 गिरफ्तार https://ift.tt/2GtyjOQ

सीमावर्ती इलाके में इन दिनों मानव तस्कर काफी सक्रिय है। इसका खुलासा बुधवार को विराटनगर पुलिस के द्वारा पकड़े गय तीन मानव तस्कर की गिरफ्तारी से हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनसरी जिले के कोशी गांव पालिका के रास्ते भारत भेजे जाने के क्रम में एक युवती को सीमा से नेपाल सस्त्र पुलिस ने बरामद की है।

मानव तस्कर के चंगुल से मुक्त की गयी युवती की पहचान नेपाल के सप्तरी जिले के दौलतपुर निवासी बिपना चौधरी के रूप में हुई है। वही मानव तस्करी में शामिल एक महिला सहित दो पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी में सप्तरी के कृष्णसवरण गांव पालिका के 29 वर्षीय साहिल मन्सुरी, शंभुनाथ नगरपालिका के 22 वर्षीय सुचिनकला चौधरी व लहान के 32 वर्षीय जिवछ साह शामिल है।

मानव तस्करी में शामिल तीनों व्यक्ति को एसएसबी भीमनगर के सहयोग से गिरफ्तार करने की बात नेपाल सशस्त्र पुलिस सुनसरी के उपनिरीक्षक माधव प्रसाद पौडेल ने जानकारी दिया है। एसपी पौडेल ने कहा कि प्रथम अनुसंधान में लड़की को बलि देने के नियत से ही ले जाने की घटना प्रतीत हो रही है। इस तस्करी में मोटी रकम का लेनदेन की जानकारी मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस हिरासत में तीनों तस्कर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cM8bev

Post a Comment

0 Comments