Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

डीआरआई ने औरंगाबाद में पकड़ा 3.25 करोड़ का गांजा, मोकामा और अथमलगोला के 2 लोग गिरफ्तार https://ift.tt/3e9VoTR

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद में गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है। डीआरआई के अनुसार ओडिशा से पटना जा रहे एक ट्रक से 2160.680 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया है। इसकी अनुमानित कीमत 3.25 करोड़ है। गांजा को मक्के की बीज में छिपाकर लाया जा रहा था। इस मामले में मोकामा और अथमलगोला के रहने वाले 2 लोगों श्रीकांत राय और शिशुपाल कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
डीआरआई ने बुधवार को दोनों आरोपियों को पटना में डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज की कोर्ट में पेश किया। डीआरआई के अनुसार गांजा की बरामदगी औरंगाबाद के संडा गांव से हुई है। डीआरआई ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक (नंबर-सीजी08-वाई9081) को पकड़ा। जांच के दौरान 216 पैकेट गांजा जब्त किया गया, जिसे 12 टन मक्के की बीज के नीचे छिपा कर रखा गया था।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीआरआई ने मादक पदार्थों और जाली नोटों की जब्ती के लिए अभियान चला रखा है। इसी क्रम में गांजा की यह बरामदगी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DRI caught 3.25 crore hemp in Aurangabad, 2 people arrested in Mokama and Athmalgola


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34FTXJr

Post a Comment

0 Comments