Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सीटें 36100, 91495 छात्र क्वालिफाई, सोनू कुमार ओवरऑल टॉपर, ज्योति लड़कियों में अव्वल https://ift.tt/3jnatmz

बीएड कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2020 का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया। एलएनएमयू के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर के वीसी प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने एक साथ बटन दबाकर रिजल्ट प्रकाशित किया। प्रवेश परीक्षा में झारखंड के दुमका के सोनू कुमार ओवरऑल टॉपर रहे।

इनके पिता दुमका में पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। जबकि, लड़की वर्ग में अरवल की ज्योति कुमारी टॉपर रही। उनके पिता किसान हैं। 94,276 परीक्षार्थी में 91495 ने क्वालिफाइंग किया है। यानी 96.6 प्रतिशत।

बीएड कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस परीक्षा के लिए कुल 1,22,331 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। इसमें से 94,276 परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से कुल 91495 छात्रों ने क्वालिफाइंग मार्क्स प्राप्त किया है। कुल मिलाकर 96.6 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में क्वालिफाई किया है।

बीएड रेगुलर मोड में 89769, डिस्टेंस मोड में 4779 एवं शिक्षा शास्त्री में 128 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे। इनमें से रेगुलर मोड में 86670, डिस्टेंस मोड में 4714 एवं शिक्षा शास्त्री में 109 छात्र-छात्राओं ने क्वालिफाई की है। कुल 120 अंक की परीक्षा हुई थी। रेगुलर मोड में लगभग 35000, डिस्टेंस मोड में 1000 और शिक्षा शास्त्री में 100 सीटें हैं।
ओवरऑल टॉपरों की सूची: सोनू कुमार- 111 अंक, मनीष मनोरंजन- 110, सागर कुमार ठाकुर- 110, ज्योति वर्मा- 110, मधुकर कुमार- 109, रूपम कुमारी- 109, विजय प्रकाश साह - 109, शैलिया कुमारी- 109, रवि रंजन- 109 व प्रवीण कुमार- 109 अंक।
टॉपर छात्राओं की सूची : ज्योति वर्मा- 110 अंक, रूपम कुमारी- 109, शैलिया कुमारी- 109, मनीषा कुमारी 109, साधना कुमारी- 108, वंदना कुमारी- 108, श्वेता कुमारी- 107, नेहा चंद्र- 107, वंदना कुमारी- 107 व श्रेया कुमारी 106 अंक।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोनू को 120 अंक में 111 और ज्योति को 110 अंक मिले।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SejUsN

Post a Comment

0 Comments