Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में चुनावी सभा के लिए 66 मैदान व दो सार्वजनिक भवन https://ift.tt/30rzsO9

जिले में दाे सार्वजनिक भवन और 66 मैदान विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए उपलब्ध हैं। गुरुवार तक निर्वाचन विभाग के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार जिले में 94 मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट सहित सभी 11 क्षेत्रों में कुल दाे सार्वजनिक भवन हैं। इनमें 7200 वर्गफीट जगह उपलब्ध है और 200 लाेग कार्यक्रम में शामिल हाे सकते हैं।

ऐसा काेराेना संक्रमण काे राेकने के लिए तय दिशानिर्देशों के पालन के कारण है। जानकारी के अनुसार जिले में उपलब्ध 66 मैदानों पर 71 लाख 52 हजार 720 वर्गफीट जगह उपलब्ध है। काेराेना के कारण साेशल डिस्टेंसिंग नियमाें के पालन के साथ इस जगह में कुल एक लाख 98 हजार 97 लाेगाें की क्षमता है।

यह क्षमता एक साथ कार्यक्रम हाेने पर है। यदि संबंधित प्रशासन या सक्षम प्राधिकार इन जगहों पर काेराेना दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए अलग-अलग समयाें में कार्यक्रम की अनुमति देता है, ताे उपलब्ध भवनाें-मैदानाें की क्षमता का उसके मुताबिक उपयोग किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36kgvRo

Post a Comment

0 Comments