Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पांच विधानसभा क्षेत्रों में एक भी नामांकन नहीं, आज गांधी जयंती का अवकाश, नहीं दाखिल होगा पर्चा https://ift.tt/2GxgUEY

पहले चरण में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इसमें मोकामा, बाढ़, मसौढी, पालीगंज, विक्रम विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। पहले दिन एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है। 8 अक्टूबर तक नामांकन होगा। 12 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जाएगा। 28 अक्टूबर को मतदान होगा।

10 नवंबर को मतगणना होगी। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण नामांकन नहीं होगा। जिले में 277 महिला मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। उन बूथों पर 1108 महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति होगी। डीएम ने महिला कर्मियों के समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

चुनाव कर्मियों की दो चरणों में होगी ट्रेनिंग

चुनावकर्मियों की ट्रेनिंग दो चरणों में होगी। पहले चरण की ट्रेनिंग 6 से 11 अक्टूबर और दूसरे चरण की 19 से 21 अक्टूबर तक होगी। डीएम कुमार रवि ने कहा कि चुनाव ड्यूटी करने में असमर्थ कर्मियों की जांच मेडिकल बोर्ड 11 और 12 अक्टूबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में करेगा। मेडिकल बोर्ड के सर्टिफिकेट के आधार पर ही चुनाव ड्यूटी से अलग किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केंद्रीय विद्यालय शेखपुरा बेली रोड में बना आदर्श मतदान केंद्र।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gbmw8q

Post a Comment

0 Comments