Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने की मारपीट https://ift.tt/2KSkzQ7

बिददुपुर थाना क्षेत्र के चकौसन बाजार में दबंगों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ बिदुपुर थाने में आवेदन दिया है।

पीड़ित बिदुपुर थाना के कंचनपुर निवासी महिला ने थाने में दिए आवेदन में बताया वह अपनी बहन की शादी में बिदुपुर के मुस्तफापुर अपनी मायके आई हुई थी और रविवार की सुबह करीब 10 बजे अपनी बहन की शादी के लिए जेवर खरीदने अपनी बहन और मां के साथ चकौशन बाजार गई थी।

इसी दौरान बिदुपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर निवासी सत्येंद्र भगत, मनोज भगत, मुकेश भगत, लालकिशुन भगत, गुड्डू भगत आदि ने मिलकर गलत नीयत से मुझे धर पकड़ करने लगा और जब हमने इसका विरोध किया यो मारपीट करते हुए शादी के लिए जेवरात खरीदने के लिए लाए 60 हजार रुपए नकद मेरी बहन की सोने का चेन और मेरी मां के गले में पड़ा सोने का जिउतिया छीन लिया।

जब मैंने ये बात फोन कर अपने भाई को बताया तो इन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की ओर भाई की गाड़ी छीन ली। जब लोगों जुटे तो सब भाग निकला। वहीं, मारपीट में घायल भाई की हालात गंभीर बना हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qbuhx0

Post a Comment

0 Comments