Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

रात में खेत में रखे धान के ढेर में लगी आग, नुकसान https://ift.tt/2UL9Ush

जब किसान की तैयार फसल में अचानक आग लग जाये तो उस किसान की मनः स्थिति का अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है। कड़ी मेहनत के बाद जब फसल कटकर तैयार हो गया जिसे थ्रेसरिंग के लिये खेत में रखा गया था तभी किसी अज्ञात उपद्रवी ने रात के अंधेरे में तैयार फसल को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते सारा फसल राख में तब्दील हो गया।

आगजनी में हजारों रुपये की फसल जल कर राख हो गया है। मामला बहादुरगंज के झिलझिली पंचायत अंतर्गत बेतबाड़ी वार्ड नंबर 11 की है जहां गरीब एवं दिव्यांग किसान मो. शकील अखतर अपनी दो बीघा जमीन में धान की खेती किया था। जानकारी के अनुसार अपनी गाढ़ी पूंजी लगाने एवं मेहनत के बाद फसल भी अच्छी लगी थी।

परंतु गरीब किसान की किस्मत देखिए कि बस घर लाकर उसे उपयोग में लाने के समय राख में तब्दील हो गया। आग की रोशनी देख जब तक किसान व ग्रामीण खेत तक पहुंचते तब तक सब कुछ समाप्त हो चुका था। बेवश किसान के पास रोने धोने के शिवाय और कुछ नहीं बचा था। उधर घटना की सूचना सीओ कौशर इमाम को दी गयी है जिसकी छानबीन जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेतबाड़ी में धान के ढेर में आग लगने से जली फसल।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35S3CNK

Post a Comment

0 Comments