Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

छठ गीतों से घर से सोन घाट तक गुंजायमान https://ift.tt/337uCXF

प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ किए जा रहे चार दिवसीय अनुष्ठान लोक आस्था का महापर्व शनिवार को भगवान भास्कर के उदीयमान स्वरूप को दूध एवं गंगाजल से अर्घ्य अर्पित कर छठ व्रतियों द्वारा छठ पूजा का शांतिपूर्ण माहौल में समापन किया गया और पारण कर व्रत खोला गया।

पौराणिक कथाओं में वर्णित भगवान सूर्य देव की महिमा , छठ पूजन के प्रति लोगों की बड़ी आस्था एवं सूर्य उपासना का चार दिवसीय मनाई जाने वाली पवित्रता, स्वच्छता, आस्था से ओतप्रोत की महापर्व के दौरान पुरुष महिलाओं ने 36 घंटे निर्जला उपवास रख गाय के दूध एवं गंगाजल से दी गई।

शुक्रवार को सायंकालीन अस्तगामी सूर्य को एवं शनिवार को उदयगामी सूर्य को अर्ध्य दे मन वांछित कामनाओं के साथ छठ पूजन का समापन किया। व्रतियों ने व्रत रख सूर्य को अर्घ्य दे अपने परिवार के लिये अच्छी स्वास्थ्य , सुख समृद्धि , संतान प्राप्ति तथा परिवार जनों के लिए दीर्घायु होने की कामना की। गीतों से घर से सोन घाट तक गुंजायमान रहा।

छठ घाटाें के रास्ते की हुई थी सफाई
वही करीब सभी सोन घाट पर जाने वाले रास्ते की एवं घाटों की साफ-सफाई वहां के स्थानीय समाजसेवियों,नवयुवकों एवं कमेटियों के द्वारा किया गया। देवीपुर - सिंहपुर सोन घाट में स्थानीय लोगों की द्वारा करीब 35 मीटर से ज्यादा लंबी पुल बनाई गई। वही रोहतास थानाध्यक्ष ईश्वर चंद्र पाल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम सभी छठ घाटों पर दोनों अर्घ्य के समय मुस्तैद दिखे। रोहतास सोन घाट पर एसआई संजय कुमार तैनात दिखे। वही देवीपुर सिंहपुर सोन घाट पर आठ गांवों के लोगों ने छठ किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Resonance from chhath songs to ghar to son ghat


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kTiKij

Post a Comment

0 Comments