Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

ईवीएम की खराबी से डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान, वोटरों ने किया हंगामा https://ift.tt/3k3EUxX

ईवीएम में खराबी से देरी से शुरू हुए मतदान पर वोटरों ने सरैया प्रखंड की बूथ संख्या 298 प्राथमिक विद्यालय बहिलवारा रूपनाथ तिवारी टोला पर वोटरों ने जमकर हंगामा किया। वोटरों का आरोप था कि उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर ईवीएम में गड़बड़ी की गई है। हंगामा बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों और मतदान कर्मियों ने वोटरों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।

इसके बाद टेक्निकल एक्सपर्ट ने उन्हें हंगामा नहीं करने और एक्स्ट्रा समय देने की बात कही। कंट्रोल रूम में जानकारी देने के बाद करीब 8 बजकर 30 मिनट पर वोटिंग शुरू हुई तब वोटर शांत हुए। वहीं बूथ संख्या 296 और 297 पर भी ईवीएम में गड़बड़ी के कारण एक घंटे की देरी से मतदान शुरू हो सका। वहीं, उर्दू मध्य विद्यालय पकड़ी पकाेही में 50 मिनट की देरी से वोटिंग शुरू हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पारू विधानसभा के बूथ-298 पर ईवीएम खराब होने से हंगामा करते लोग।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JD0DjL

Post a Comment

0 Comments