Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

23 नवंबर को फाेन आते ही निकला था राजू, 13 दिन बाद सरेह से मिली लाश https://ift.tt/33O6fP5

जिले के डुमरा थाना के लगमा गांव स्थित सरेह से एक किशोर का शव बरामद किया गया। उसकी पहचान गांव के राम हृदय महतो के 15 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस की मांग पर स्वान दस्ता बुलाया गया। डेढ़ घंटे तक स्वान दस्ता की टीम सरेह में छानबीन करती रही है लेकिन, हत्यारों के सुराग का पता नहीं चल सका। घटना स्थल से शव उठाने से पूर्व आक्रोशित लोगों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो बाध्य होकर धरना व प्रदर्शन किया जाएगा।
 मृतक राजू के पिता रामहृदय ने बताया कि राजू वर्ग 9 का छात्र था। 23 नवंबर की शाम बाजार से सब्जी लेकर घर लौटा। इसी बीच उसके मोबाइल पर किसी का कॉल आया। कॉल आते ही राजू घर से निकल गया। घर लौटने में देरी होने पर काफी छानबीन की गई, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका। अगले दिन 24 नवंबर की सुबह 9 बजे तक उसके मोबाइल 9142344574 पर कॉल होता रहा लेकिन, कॉल नहीं उठा। इसके बाद से मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद डुमरा थाना में गुमशुदगी की आवेदन दी गई थी।

पुलिस बोली- फोन चालू नहीं होने के कारण लोकेशन डिटेक्ट नहीं हो पाया

शव का आधा शरीर बचा था, बाकी सड़ चुका था

शनिवार को एनएच-77 के निकट लगमा स्थित सरेह (नजरी सरेह) में पुआल के टाल से जब खेत के मालिक पुआल लेने पहुंचे, तो सड़ांध बदबू महसूस हुई। पुआल को हटाते ही उसकी नजर शव पर पड़ी। इसकी सूचना गांव वालों को दी गई। सूचना पर पहुंचे राजू के पिता व परिजन शव की पहचान कर चीत्कार मारने लगे। शव का अधिकांश भाग सड़ चुका था। चप्पल, पोशाक व स्वेटर से शव की पहचान की गई।

हत्यारों का पता करने के लिए डेढ़ घंटे तक टीम करती रही छानबीन
हत्यारों की सुराग लगाने के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ स्वान दस्ता की टीम डेढ़ घंटे तक सरेह में छानबीन करती रही। स्वान दस्ता की टीम में शामिल खोजी कुत्ता बार बार शव के पास जाता था और फिर एनएच के किनारे आकर बैठ जाता था। हालांकि अंत तक हत्यारों की सुराग नहीं मिल सकी। हत्या के कारणाें का पता लगाने में पुलिस जुटी है। पिता रामहृदय ने बताया कि उसे किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। जमीन की खरीद बिक्री कराने के एक मामले में कुछ लोगोें से कुछ मनमुटाव चल रहा था। इधर, पूर्व मुखिया सरोज कुमार व स्थानीय लोगों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो बाध्य होकर धरना व प्रदर्शन करेंगे।

शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है।ये हत्या का मामला लग रहा है। इस संबंध में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। इस संबंध में मृतक के परिजनाें की ओर से आवेदन प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
- नवलेश कुमार आजाद, थानाध्यक्ष, डुमरा।
अपराधियों का सुराग पाने के लिए स्वान दस्ता की टीम गई थी। सीडीआर निकाल कर मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। मृतक के दोस्तों के बारे में भी
- रामाकांत उपाध्याय, डीएसपी सदर, सीतामढ़ी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Raju came out as soon as he arrived on November 23, body found from Sareh after 13 days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VVjo4R

Post a Comment

0 Comments