Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने की जल-नल योजना की जांच, परिवारों का सर्वे करने का दिया निर्देश https://ift.tt/2KAK3BM

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत शहरी क्षेत्र में संचालित हर घर नल-जल योजना के जरिये शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए अररिया नगर परिषद क्षेत्र में भी काम चल रहा है। इसी कड़ी में चल रहे पाइपलाइन बिछाने के कार्य और बने हुए जलमीनार का जायजा लेने डीएम प्रशांत कुमार सीएच खुद शुक्रवार को आरएस पहुंचे।

डीएम ने जलमीनार देखने के बाद चल रहे कार्यों के बारे में अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अन्य अधिकारियों कों नल-जल योजना से संबंधित कईं दिशा निर्देश भी दिए। डीएम ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि योजना को एक सप्ताह में पूरा किया जाए। कार्य कर रहे एजेंसी के कनीय अभियंता ने पूछने पर डीएम को अवगत कराया कि नगर परिषद कें वार्ड नबंर-1 से 6 तक और वार्ड 8 में पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। डीएम ने कहा कि 7 दिन में कार्य पूरा करें।

जबकि डीएम ने कार्य कर रहे एजेंसी कों निर्देश देते कहा की कार्य में हो रही देरी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यही नहीं कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देनें को कहा गया। उन्होंने नप इओ को निर्देश दिया कि इन वार्डों में जलापूर्ति के लिए परिवारों का सर्वे जल्द कराएं। उन्होंने एजेंसी को सात दिनों के अंदर सभी अधूरे कार्य को पूरा कर पानी सप्लाई शुरू करने का सख्त निर्देश दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hkYbuE

Post a Comment

0 Comments