Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

छेड़खानी की घटना में जेल से छूटा था, फिर उसी आरोप में भेजा गया हवालात https://ift.tt/37MdZ5E

कोतवाली थाना की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। एक को छेड़खानी के मामले तो दूसरे को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित में छोटू कुमार तेलबिगहा निवासी और गुलशन कुमार नई गोदाम दोनों कोतवाली थाना निवासी शामिल हैं। बताया जा रहा कि छोटू को छेड़खानी के एक नए मामले में पकड़ा गया है।

तीन दिन पहले इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। चंद दिन पूर्व ही छेड़खानी के एक मामले में वह जेल से छूटा था। जेल से छूटने के बाद उसने अपनी हरकत बरकरार रखी, जिसे लेकर एक और छेड़खानी का मामला उसके खिलाफ दर्ज किया गया था।

लगातार इस तरह की कर रहा हिमाकत : पहले के मामले में हाल में जेल से छूटते ही दूसरी बार वह फिर इसी तरह के आरोप में वहीं पहुंच गया। वहीं पकड़ाया दूसरा व्यक्ति गुलशन कुमार है। नई गोदाम मुहल्ले का रहने वाला है। इसकी गिरफ्तारी शराब का सेवन करने के आरोप में की गई। कोतवाली थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी ने बताया कि छेड़खानी के आरोप में दूसरी बार छोटू कुमार की गिरफ्तारी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Was released from jail in the incident of molestation, then sent to jail on the same charge


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mRSOVT

Post a Comment

0 Comments