Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

1.15 लाख में 95 हजार किमी ग्रामीण सड़काें का निर्माण पूरा, ग्रामीण कार्य मंत्री बोले- 4133 टोल में 3826 किमी सड़क बनी https://ift.tt/30YFlDD

ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि 2005 से अब तक 1,15,228 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों में 95,388 किलोमीटर निर्माण पूरे हो चुके हैं। 1872 उच्च स्तरीय पुल का भी निर्माण कराया गया। 100 से 250 आबादी वाले 4133 टोलों में 3826 किलोमीटर सड़क बनी। जल्द ही शेष 511 टोलों में संपर्क पथ निर्माण पूरा हो जाएगा। शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में मंत्री ने नीतीश सरकार के पहले की राज्य सरकार पर सवाल उठाए।

कहा कि 2005 के पहले राज्य में मात्र 835.25 किलोमीटर सड़क बनी थी। अभी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 52397 किलोमीटर सड़क व 476 पुल निर्माण पूरे हो चुके हैं। 1497 किलोमीटर सड़क व 610 पुल का निर्माण चल रहा है। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से 39781 किलोमीटर सड़क व 446 पुल का निर्माण हो चुके हैं। 17035 किलोमीटर सड़क व 300 पुल का निर्माण चल रहा है।

प्रवासी मजदूरों को सड़क निर्माण में देंगे रोजगार
बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 को लागू की गई। सड़क मरम्मत आदि की इस नीति के तहत 19875.60 किलोमीटर में 18,000 किलोमीटर पथों की निविदा हो चुकी है। प्रवासी मजदूरों को सड़क निर्माण में रोजगार देने का सभी प्रमंडलों को निर्देश दिया गया है। 1222 अकुशल, 264 कुशल व 11 तकनीकी कुशल प्रवासी मजदूरों को काम मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रवासी मजदूरों को सड़क निर्माण में रोजगार देने का सभी प्रमंडलों को निर्देश दिया गया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37VEfdv

Post a Comment

0 Comments