RMS टाइटैनिक
Titanic image |
RMS टाइटैनिक दुनिया का सबसे बड़ा वाष्प आधारित यात्री जहाज था। वह साउथम्पटन (इंग्लैंड) से अपनी प्रथम यात्रा पर, 10 अप्रैल 1912 को रवाना हुआ। चार दिन की यात्रा के बाद, 14 अप्रैल 1912 को वह एक हिमशिला से टकरा कर डूब गया जिसमें 1,517 लोगों की मृत्यु हुई जो इतिहास की सबसे बड़ी शांतिकाल समुद्री आपदाओं में से एक है।
RMS टाइटैनिक दुनिया का सबसे बड़ा वाष्प आधारित यात्री जहाज था। वह साउथम्पटन (इंग्लैंड) से अपनी प्रथम यात्रा पर, 10 अप्रैल 1912 को रवाना हुआ।
1912 में वो मनहूस दिन आया, जब हज़ारों डूब गए थे. किसे पता था 10 अप्रैल 1912 में इंग्लैंड के पोत से रवाना हुए टाइटेनिक का पहला समुद्री सफर आखिरी सफर में तब्दील हो जाएगा. ब्रिटिश जहाज RMS टाइटेनिक 1912 में 14-15 अप्रैल की रात उत्तरी अटलांटिक महासागर में डूबा गया था. आज टाइटेनिक को डूबे हुए 105 साल हो गए हैं
टाइटैनिक में सवार लोग इस सफर को अपनी जिंदगी का सबसे मजेदार और आलीशान सफर मान रहे थे लेकिन चार दिन के बाद 14 अप्रैल की रात 11 बजकर 40 मिनट पर चालक दल की लापरवाही से टाइटैनिक एक हिमखंड से टकरा गया। हिमखंड इतना बड़ा था कि इससे टकराने से टाइटैनिक के निचले हिस्सों में पानी भरना शुरू हो गया।
अति उत्साह कितना ख़तरनाक है, ये हमें टाइटेनिक ने बताया. 1912 में वो मनहूस दिन आया, जब हज़ारों डूब गए थे. किसे पता था 10 अप्रैल 1912 में इंग्लैंड के पोत से रवाना हुए टाइटेनिक का पहला समुद्री सफर आखिरी सफर में तब्दील हो जाएगा. ब्रिटिश जहाज RMS टाइटेनिक 1912 में 14-15 अप्रैल की रात उत्तरी अटलांटिक महासागर में डूबा गया था
इसे बनाने वाली कंपनी का नाम था 'White Star Line'. टाइटैनिक जहाज नार्थ आयर्लैंड के बेलफास्ट में 31 march, 1909 को तीन हजार लोगो की टीम ने बनाना शुरू किया था. 26 महीनों बाद 31 may, 1911 को यह बनकर तैयार हुआ.
वैसे तो टाइटैनिक जहाज के डूबने के बाद सिर्फ 705 लोग ही जीवित बच पाए थे लेकिन उनमे से 10 लोगो की कहानी जटिल सी है जो उसमें अप्रत्याक्षित रूप से काम करते थे तो चलिए जानते हैं टाइटैनिक जहाज से बचे 10 लोगों की गज़ब बातें।
स्पेन में 103 साल बाद मिला टाइटेनिक का अवशेष एक सदी से भी अधिक समय पहले समुद्र में समा चुके जहाज टाइटेनिक के लांच से जुड़ी चांदी और पीतल की एक पट्टिका स्पेन में मिली है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box