Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदर्शन : जर्जर क्लब राेड पर ई-रिक्शा पलटने से फूटा गुस्सा एक्शन : जलजमाव हटाने को स्लैब ताेड़कर नाले की सफाई https://ift.tt/2BdL0uQ

जर्जर क्लब राेड में जलजमाव के बीच लगातार ई-रिक्शा, बाइक व अन्य वाहनाें के पलटने व लाेगाें के जख्मी हाेने से गुस्साए लाेग मंगलवार काे सड़क पर उतर गए। जिस गड्ढे में सर्वाधिक दुर्घटना हाे रही थी, उसमें एक लाेहे की पाइप गाड़ लाल झंडा लगा दिया, ताकि चालक वाहन काे बचाकर निकाल सकें। कुछ ही देर में वहां पहुंचे राजद कार्यकर्ताओंव निकटतम प्रत्याशी संघ ने नगर निगम व पथ निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय व्यवसायियाें व अन्य लाेगाें के साथ पानी में खड़े हाेकर प्रदर्शन किया। बांस से सड़क काे घेर करीब दाे घंटे तक जाम किया। राहगीराें ने भी सड़क की दुर्दशा पर नाराजगी जताई।जिला राजद अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि क्लब राेड शहर की महत्वपूर्ण सड़क है। जुब्बा सहनी पार्क, एमडीडीएम काॅलेज, जिला स्कूल समेत कई शैक्षणिक संस्थान इसी राेड में हैं। फिर भी यह वर्षाें से जर्जर है। प्रधान महासचिव निरंजन राय, प्रवक्ता वसीम अहमद मुन्ना, अभिमन्यु यादव ने मांग की कि यह सड़क फाैरन बनवाई जानी चाहिए।

बोले लोग- जल्द हो समस्या का समाधान

निकटतम प्रत्याशी संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि नगर निगम समस्याओंका समाधान करने में विफल है। लाेग गड्ढे में गिरकर घायल हाे रहे हैं, लेकिन निर्माण की बात ताे दूर इन्हें भरा तक नहीं गया गया। थाेड़ी बारिश में ही क्लब राेड समेत शहर के कई राेड लबालब हाे जाते हैं। यदि इसका निदान नहीं हुआताे उग्र आंदाेलन हाेगा। प्रदर्शन में निकटतम प्रत्याशी संघ के माे. राजा, नजरूल इस्लाम, रामाशंकर पासवान, राजेंद्र कुमार, रंजीत ठाकुर, नवीन कुमार, माे. जफर, माे. ताज समेत काफी संख्या में अन्य लाेग थे।

जर्जर क्लब रोड में जलजमाव के बीच वाहनाें के पलटने व लाेगाें की नाराजगी की सूचना पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने नगर निगम काे फाैरन निदान करने का निर्देश दिया। इसके बाद अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद व सिटी मैनेजर ओमप्रकाश सफाईकर्मियाें की टीम व जेसीबी के साथ क्लब रोड पहुंचे। राेड से जल निकासी को लेकर अपर नगर आयुक्त की निगरानी में घंटों अभियान चलाया गया। कई जगह स्लैब तोड़ कर नालाें काे साफ किया गया। साथ ही नाला अतिक्रमण करनेवालाें को निगम की ओर से कड़ी चेतावनी दी गई।नाला साफ करने का असर भी दिखा। यूं ताे जुब्बा सहनी पार्क और पानी टंकी चाैक के बीच रोड काफी जर्जर व लो लैंड एरिया होने से तेजी से पानी का बहाव नहीं हो सका, लेकिन धीरे-धीरे निकलने लगा। अपर नगर आयुक्त का कहना है भीषण बारिश के बावजूद मोतीझील जैसे इलाके से रात करीब 3 बजे तक पूरा पानी निकल गया। शहर के अन्य किसी हिस्से में जलजमाव की समस्या नहीं है।

पानी निकासी को खुदेगा नाला

क्लब रोड बुरी तरह क्षतिग्रस्त व लो लैंड होने की वजह से जलजमाव हाे जाता है। कई जगह नाला साफ किया गया है। इसके पहले भी सफाई हुई थी। स्थाई निदान के लिए बुडको की ओर से ड्रेनेज बनाया जा रहा है। फिलहाल पानी टंकी चौक से आगे कच्चा नाला काे जेसीबी से खाेदा जाएगा। मस्जिद चौक के पास के नाला को भी फिर से साफ किया जाएगा।

डीएम ने आरसीडी को दी गड्ढा भरने की जिम्मेदारी

पानी टंकी चौक से मिठनपुरा तक जर्जर सड़क व नाला बनाने की जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) की है। नगर निगम इस राेड काे अारसीडी को साैंप चुका है। करीब एक साल से 11 करोड़ की लागत से डबल डेकर सड़क बनाने के लिए आरसीडी टेंडर की प्रक्रिया ही चला रहा है। लेकिन, दूसरी बार भी टेंडर 4 दिन पहले रद्द हो गया। पानी टंकी चौक से एमडीडीएम कॉलेज तक जगह-जगह गड्ढे हैं। दूसरी तरफ यह सड़क मेंटेनेंस पॉलिसी से बाहर है। डीएम ने सख्त नाराजगी जताते हुए पथ निर्माण विभाग को अविलंब गड्ढाें काे भरने का टास्क साैंपा है। आरसीडी के कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र सिंह का कहना है कि पानी हटने पर 2-3 दिनाें के अंदर गड्ढे को भर दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demonstration: Angry action erupted due to e-rickshaw overturns on dilapidated club raid: cleaning of slabs to remove water logging


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y6tUYz

Post a Comment

0 Comments