Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना सैंपल जांच की संख्या बढ़ी, पॉजिटिव मिलने की संख्या कम हुई https://ift.tt/30ZtIMQ

राज्य में धीरे-धीरे कोरोना जांच की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। हजार, दो हजार, तीन हजार, साढ़े तीन हजार से एका-एक बढ़कर पांच हजार और आज 5978 कोरोना सैंपल की जांच हुई। लेकिन राज्य के लिए खुशी की बात यह है कि जिस रफ्तार से कोरोना जांच का आंकड़ा बढ़ रहा है, उस रफ्तार से संक्रमितों की संख्या नहीं बढ़ रही है। जबकि लोगों के बीच एक धारणा यह बन गई थी कि राज्य में कोरोना के कम मामले सामने आ रहे हैं, क्योंकि जांच कम हो रही है। पिछले दिन दिनों के आंकड़ा देखने से यह धारणा टुटती नजर आ रही है।

18 जून को कुल 5978 सैंपल की जांच हुई, पॉजिटिव मिले 100
राज्य के 38 जिले में कोरोना सैंपल की जांच हो रही है। हालांकि जिला दर जिला जांच करने की क्षमता कहीं कम, कहीं अधिक है। 18 जून को राज्य में कुल 5978 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 100 पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई। वहीं, 17 जून को 5182 सैंपलों की गई, जिसमें 148 नए संक्रमित मिले। 16 जून को 3619 सैंपल की जांच में 155 संक्रमित मिले। 15 जून को 3516 सैंपल की जांच हुई 236 पॉजिटिव और 12 जून को 3456 सैंपल की जांच हुई और 236 संक्रमित मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिहार के सभी जिलों में कोरोना की जांच हो रही है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Npc90N

Post a Comment

0 Comments