Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

13वें उपवास पर हुआ मुनि देवकांत का समाधि-मरण https://ift.tt/2ZJBYQ0

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में सोमवार को मुनि देवकांत सागर का अपराह्न 3 बजे 13वें उपवास के दिन यम सल्लेखन पूर्वक समाधि मरण हुआ। जैन समाज के लोगों ने कहा कि देवकांत सागर शीघ्र ही अष्ट कर्मों को क्षय करके निर्वाण पद मोक्ष की प्राप्ति करें ऐसी वे सभी कामना करते हैं। लोगों ने कहा कि देवकांत सागर के जन्म का नाम उमेदमल जैन था।

1935 में राजस्थान स्थित चित्तौड़गढ़ के विनोता गांव में जन्म हुआ था।उनके पिता का नाम अंबालाल, माता का नाम सवागी बाई था। उन्होंने 18 नवंबर, 2010 को आचार्य वर्धमान सागर से मुनि दीक्षा प्राप्त की थी। शोक व्यक्त करने वालों में सुधाकर अन्नदाते, मनोज जैन, बिनोद जैन, नागेंद्र सिंह, बीएन चौगुले, लाजपत राय जैन, सुमन कुमार सिन्हा, राजकुमार जैन, पवन शर्मा, विष्णु कुमार, अरविंद जैन, बावला जैन, राहुल जैन सहित कई लोग शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The burial of Muni Devakant on the 13th fast


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E3YGdf

Post a Comment

0 Comments