जिले में मंगलवार को कोरोना के 31 नए मरीज मिले। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 611 हो चुकी है। लॉकडाउन में लोग तो रुके लेकिन कोरोना का रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण का चेन अब जिले में महामारी का रूप ले लिया है। सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनन्दन के अनुसार जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। जिले में अबतक 7772 लोगों का स्वाब टेस्ट किया जा चुका है।
डीएमसीएच में चार हजार 900, ट्रू नेट में दो हजार 244 एवं रेपिड एंटीजेन किट से 628 लोगों का टेस्ट किया गया है। मंगलवार को मिले नए 31 मरीजों में 10 किशनगंज शहर के, पांच बहादुरगंज, दो दिघलबैंक, तीन कोचाधामन, पांच मरीज पोठिया एवं छह मरीज टेढ़ागाछ प्रखंड के निवासी हैं। जिले में कोरोना से अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वाले सभी किशनगंज शहरी क्षेत्र के ही रहने वाले थे। सिविल सर्जन ने कहा कि मंगलवार को ही 25 पुराने मरीज स्वस्थ हुए।
सभी को कोबिड सेंटर से घर रवाना कर दिया गया है। किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र तेजी से कोरोना के हॉट स्पॉट की राह पर है। जिले में 611 संक्रमित मरीज में 219 मरीज नगर परिषद क्षेत्र के ही हैं। साथ ही किशनगंज ग्रामीण क्षेत्रों के संक्रमित मरीजों को जोड़ दिया जाए तो संख्या 242 होगा। इनमें से पांच लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं। जिले में पहला कोरोना मरीज भी सात मई को रेलवे कॉलोनी में मिला था। संक्रमित मरीजों के मामले में बहादुरगंज प्रखंड 96 मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर है।
7772लोगों की हुई जांच
जिले में अबतक 7772 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। बहादुरगंज में 952, दिघलबैंक में 562, किशनगंज ग्रामीण में 396, किशनगंज शहरी क्षेत्र में 3026, कोचाधामन में 634, टेढ़ागाछ में 569, ठाकुरगंज में 840 व पोठिया प्रखंड में 664 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। जिले के सात हजार 503 लोगों का जांच रिपोर्ट आ चुका है। इनमें से छह हजार 910 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। जबकि 611 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिले में 217 सक्रिय मरीज हैं। किशनगंज शहर में 92, ग्रामीण क्षेत्रों में एक, बहादुरगंज में 31, दिघलबैंक में 16, कोचाधामन में 30, टेढ़ागाछ में 13, ठाकुरगंज में 42 एवं पोठिया प्रखंड में 19 सक्रिय मरीज हैं। जिले में 394 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 269 लोगों का जांच रिपोर्ट अभी नहीं आया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Biosi
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box