Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मुंगेर विवि में आवेदनों की संख्या 40 हजार के पार https://ift.tt/3goWPOB

मुंगेर विवि में सत्र 2020-23 के स्नातक पार्ट-1 के सामान्य व वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदनों की संख्या 40 हजार पार हो गई है। बुधवार को 1001 आवेदन आए। आवेदन करने को दो दिन बचे हैं। बुधवार तक यूएमआईएस पोर्टल के जरिए 40036 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

इसमें से यूएमआईएस द्वारा ही 35785 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी जमा कर दिया। कॉमर्स व संस्कृत में ऑनलाइन आवेदनों की संख्या बुधवार तक क्रमश: 710 और 40 तक हो गई। बुधवार तक कला के विषयों में 35569 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। 32085 ने शुल्क जमा कर दिया। वहीं, विज्ञान के विषयों में 3758 आवेदन मिले हैं। 3116 ने शुल्क जमा किया। वाणिज्य विषय में आवेदनों की कुल संख्या 710 तक पहुंच गई। 585 ने शुल्क भरा। वोकेशनल कोर्स बीसीए, बीबीए और बायोटेक में कुल 224 आवेदन और 171 छात्र-छात्राआंे ने शुल्क जमा कर दिया है।

कहते हैं नोडल पदाधिकारी
मुंगेर विवि के नोडल पदाधिकारी डाॅ. अमर कुमार ने बताया कि 27 जून से शुरू किए गए स्नातक पार्ट-1 के सामान्य विषयों समेत वोकेशनल कोर्सेज में 33 दिनों में 40036 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जबकि 35785 छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क भरा गया। लाॅकडाउन की वजह से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर कैफे के बंद रहने से भी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने में असुविधा हो रही है। उन्होंने बताया कि मुंगेर विवि द्वारा नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। 2 दिन आवेदन करने के लिए बचे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ExKXvv

Post a Comment

0 Comments